ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

29 तक हर हाल में घाटों की सफाई का निर्देश

watch video

बंगाल मिरर, आसनसोल : 29 तक हर हाल में घाटों की सफाई का निर्देश आसनसोल नगरनिगम मुख्यालय में प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को अभियंताओं के साथ बैठक में दिया गया।

घाटों की सफाई का निर्देश

बैठक में अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, कार्यपालक अभियंता अमित चटर्जी, उज्जवल बनर्जी, अचिंत्य बारुई, आरके श्रीवास्तव, सहायक अभियंता तुषार मुखर्जी, पार्थेंदु मंडल, सद्दाम उल हक, काजल चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।

बैठक के बाद चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि विसर्जन के 72 घंटे के अंदर सभी तालाब एवं नदी घाट पूरी तरह से साफ करने का निर्देश दिया गया है। 29 अक्टूबर तक शहर के सभी तालाब एवं नदी घाटों से प्रतिमा के ढांचों को बाहर निकालने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि इसके बाद कोरोना से बचाव के लिए एक से 7 नवंबर तक लगातार सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जायेगा। ताकि वातावरण को जीवाणु मुक्त किया जा सके।

Leave a Reply