ASANSOLASANSOL-BURNPURBusiness

Chamber Election: सचिन-नरेश में सीधी टक्कर !

कुल 47 ने किया नामांकन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के 10 नवंबर को होने वाले चुनाव( Chamber Election) को लेकर सरगर्मी तेज होते जा रही है बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन था कुल 47 लोगों ने नामांकन किया वही अध्यक्ष पद पर सचिन राय और नरेश अग्रवाल में सीधी टक्कर की संभावना बढ़ गई है। हालांकि आधिकारिक जानकारी 2 नवंबर को ही होगी।

चुनाव अधिकारी जगदीश केडिया एवं जगदीश बागड़ी ने बताया कि खुद 47 लोगों ने नामांकन किया है जिसमें सचिन राय, ओमप्रकाश बागडिया, सतपाल सिंह कीर, विनोद कुमार गुप्ता, शंभूनाथ झा, विनय शर्मा, सुनीत दास, मुकेश तोदी, संतोष दत्त, सुब्रत चटर्जी बुलू दा, हर्ष खंडेलवाल, अरुण गुप्ता, सुदीप अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, शंकर शर्मा, हरि नारायण अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता पिन्टू, नरेश अग्रवाल, दिनेश पोदार, सुनील कुमार, दयानंद प्रसाद, विनोद केडिया, अशोक अग्रवाल, सतीश सिंह मक्कड़, महावीर शर्मा, सुनील सोनकर, प्रदीप बर्मन, राजा सिंह, सतनारायण अग्रवाल, मोहम्मद जकाउल्लाह, विश्वरंजन दास गुप्ता, विशाल गुप्ता, जिग्नेश पटेल, अजय साहा, प्रबोध सेन, अजय गुप्ता, अभय बरनवाल, श्री मुरली, राजू अग्रवाल, संजय तिवारी, मोहम्मद इम्तियाज आलम, रवींद्र पसारी, फिरोज खान, आलोक धर, विनय शर्मा, अमित अग्रवाल शामिल हैं।

कुंद्रा के नामांकन ना करने से उठे सवाल

मोनिंदर कुंद्रा द्वारा नामांकन फॉर्म लिए जाने के बाद भी नामांकन नहीं किया गया जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं क्या कुंद्रा पैनल के साथ नहीं है क्योंकि सचिन राय के नेतृत्व वाले पैनल की जब घोषणा की गई थी उसमें दावा किया गया था कि कुंद्रा भी उन लोगों के साथ है लेकिन आज अंतिम दिन कुंद्रा ने नामांकन नहीं किया क्या वह भी उस पैनल का समर्थन नहीं कर रहे हैं या फिर वह आसनसोल क्लब चुनाव में अपनी साख बचाने के लिए इस पैनल से दूरी बनाए हुए हैं

एकजुटता चेंबर हित के लिए ना निजी स्वार्थ के लिए

जो लोग कल तक चेंबर में संपत्ति विवाद का मुद्दा जोर-शोर से उछाल रहे थे आज वही लोग उन्हीं आरोपियों के साथ आ गए हैं यह लोग आप चेंबर हित की बात कर रहे हैं लेकिन सवाल उठ रहा है यह वास्तव में चेंबर हित की बात कर रहे हैं या फिर मैं इनका कुछ निजी स्वार्थ है।

Leave a Reply