बुलू चटर्जी के बड़े भाई का निधन
मर्चेंट चेंबर अध्यक्ष को पितृशोक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के विशिष्ट व्यवसाई, समाजसेवी सह अधिवक्ता सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलू दा के बड़े भाई समीर चटर्जी का निधन दुर्गापुर के निजी अस्पताल में हो गया। वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उनका इलाज दुर्गापुर के ही अस्पताल में किया जा रहा था। उनके निधन पर शिल्पांचल के व्यवसायियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि वह आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोमेन चटर्जी के पिता भी थे।
वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। समीर चटर्जी के निधन पर क्रेडाई की ओर से विनोद गुप्ता, सचिन राय, सोमनाथ बिस्वाल, हरि नारायण अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के नरेश अग्रवाल, सुब्रत दत्ता, शंभू नाथ झा, ओम बगड़िया, मर्चेंट चेंबर के निखिलेश उपाध्याय, सात्विक लाल ,महावीर शर्मा, मंदीप सिंह , पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट चेंबर के वीके ढल, जगदीश बागड़ी, रानीगंज चेंबर के संदीप भालोटिया, जामुडिया चेंबर के अजय खेतान आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।