मेरा PM, मेरा अभिमान को लेकर साइकिल यात्रा 1 को
बंगाल मिरर, आसनसोल: सत्य सनातन सेना के बैनर तले मेरा पीएम (PM) मेरा अभिमान नारे के साथ हिन्दू एकता को बढ़ावा देने के लिए आगामी 1 नवम्बर को आसनसोल से दिल्ली तक साइकिल यात्रा करेंगे सत्य सनातन सेना के जिला महासचिव पवन कुमार सिंह। सत्य सनातन सेना के जिला अध्यक्ष राजन सिंह ने कहा कि आगामी 1 नवंबर को आसनसोल के गुजराती भवन से साइकिल यात्रा शुरू होगी जो 12-13 दिनों में दिल्ली पहुंचेगी।
साइकिल यात्रा का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा राज्य महिला मोर्चा अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल हरी झंडी दिखाकर करेंगी। राजन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 6 वर्षों में जितने कार्य किये, उसका प्रचार-प्रसार करने एवं प्रदूषणमुक्त भारत बनाना मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर जिला महासचिव पवन कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे कि मनुष्य को ज्यादा से ज्यादा साइकिल का व्यवहार करना चाहिए। इसे शरीर भी स्वस्थ्य रहता है। प्रदूषण नियंत्रित होता है। वहीं उन्होंने कहा कि देश में हिन्दू संगठन टूट रहा है। हिन्दू संगठन को मजबूत करने का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रचार करेंगे।