NewsPURULIA-BANKURAWest Bengal

पारबलिया छठ घाट की सफाई का जायजा लिया

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : जैसे जैसे छठ पूजा नजदीक आ रही है छठ घाटो की सफाई जोर सोर से किया जारहा है । शुक्रवार को पारबलिया छठ घाट की साफ सफाई का जायजा लेने नितुरिया पंचायत समिती के सह सभापति सह नितुरिया ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष शान्ति भूषण यादव और सालतोङ ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित सागर प्रसाद यादव अपने समर्थकों एवं पंचायत के अधिकारियों के साथ पहुचे ।

शांति भूषण प्रसाद यादव ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि छठ के पहले घाट के किनारे जो जंगल होगया है उनसब को साफ कर घाट को सुंदर बनाया जाय रास्ते जो भी खराब है उन्हें जल्द ठीक किया जाय इस मौके पर श्री यादव नेकहा की इस छठ घाट पर परबलिया, साल तोड़ , नितुडिया ,सरबड़ी ,भमुड़िया से भारी सख्या में लोग छठ घाट आते है इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए सालतोड़ पंचायत समिति द्वरा विशेष व्यवस्था की जायगी घाट आने वालों के लिए मास्क ,सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी ।

Leave a Reply