ASANSOLKULTI-BARAKARLatestNews

SAIL कोलियरी के AGM ने की आत्महत्या

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: सेल (SAIL) ग्रोथ रामनगर कोलियरी के ए जी एम (AGM) (माइनिंग) शैलेन्द्र कुमार ने बीते रात कुल्टी गेस्ट हाउस में पंखे में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि काम करने के बाद रात्रि 10 बजे भोजन करने के बाद उक्त गेस्ट हाऊस में कमरा बन्द कर सोने चले गये। आज सुबह उनके नौकर जगाने के लिए दरवाज़ा खुलवाने के प्रयास कुया पर काफी देर तक दरवाज़ा नही खोलने पर उक्त कर्मचारी ने गेस्ट हाउस के कर्मचारियों को दरवाज़ा नही खोलने की बात कही।


File photo

उन लोगो ने भी दरवाज़ा खोलने की चेस्टा किया लेकिन नही खुलने पर कोलियरी के महाप्रबंधक टी के राय और कुल्टी पुलिस को सूचना दिये।घटनास्टल पर अधिकारी और पुलिस पहुंच कर किवाड़ को तोड़ा गया तो देखा कि शैलेन्द्र कुमार पंखा से झूल रहे है। तत्काल उतारकर इंदिरा ग़ांधी अस्पताल कुल्टी में लाया गया। चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। लास को आसनसोल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज गया।

मालूम हो कि शैलेन्द्र कुमार गेस्ट हाउस में रहते थे और वही से डयूटी आना जाना करते थे। उनका परिवार चासनाला में रहते है, घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिवार और पत्नी रेणुबाला कुल्टी पहुँचे। चासनाला के कई अधिकारी भी पहुँचे , इसके अलावे चंदन मुखर्जी, एन के भारद्वाज , अरुण कुमार, सुभाष प्रसाद सहित कई अधिकारी घटनास्थल पंहुचे। किस कारण ने उन्होंने आत्महत्या की इसकी जांच कुल्टी पुलिस कर रही है।

घटनास्थल पर महाप्रबंधक टी के राय ने बताया कि वे अपने काम के प्रति पूरी निष्ठावान थे और कोयला उत्पादन पर विशेष ध्यान रखते थे, सभी लोगो के साथ मधुर संबंध था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *