अजगर के साथ घंटो चला हाई वोल्टेज ड्रामा
9 फुट के अजगर के साथ सेल्फी विडियो और फोटो खिंचवाने के लिए जमी लोगों की भीड़
बंगाल मिरर, दुर्गापुर – अजगर के साथ घंटो चला हाई वोल्टेज ड्रामा । दुर्गापुर के लाउदोहा के बलिजुड़ि इलाके में 9 फीट का एक विशालकाय अजगर सांप मिलने के बाद उसे एक झलक देखने और उसके साथ फोटो और विडियो खिंचवाने के लिए इलाके के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी भीड़ में मौजूद हर एक शख्स उस अजगर के साथ एक सेल्फी के साथ फोटो और वीडियो बनाना चाहता था
उस बेजुबान पर अपनी बहादुरी दिखाना चाहता था लोगों का उस बेजुबान अजगर के साथ ये हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चला बेजुबान अजगर ने कई बार लोगों के चुंगल से अपने आप को छुड़ाने का प्रयास किया पर उसका सारा प्रयास लोगों की भीड़ के सामने असफल रहा तभी वन विभाग की टीम मौके पर अजगर के लिए फरिश्ता बनकर पहोंच गई और टीम ने अजगर को अपने कब्जे में ले लिया और उसे जंगल मे ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया।