KULTI-BARAKAR

Saradar Patel Jayanti कुल्टी में भाजपा ने मनायी

बंगाल मिरर, कुल्टी, साबिर अली: सरदार वल्लभ भाई पटेल ( Saradar Patel Jayanti ) की जयंती विश्व एकता दिवस के रूप में भाजपा नियामतपुर सेंट्रल पार्टी कार्यालय(कुल्टी विधानसभा) में मनाया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश सदस्य सह पुरुलिया जिला ऑब्जर्वर विवेकानंद भट्टाचार्य, भाजपा जिला आसनसोल आमंत्रित सदस्य डॉ अबरार अहमद,

आसनसोल जिला भाजपा युवा नेता टिंकू वर्मा,आसनसोल कोर्ट के अधिवक्ता सह सासंद प्रतिनिधि राम इक़बाल सिंह,कुल्टी मंडल 4 के सत्यजीत दास, सांसद प्रतिनिधि पंकज साव, सुनील सरकार,

99 नम्बर वार्ड के युवा नेता हेमन्त मांझी, कार्यालय प्रमुख विजय साव,युवा नेता संकर यादव, तनुजा सिन्हा, बबिता मंडल,सुभाष पिलानिवाला, अमित रुइदास, काजल दास, मनोज मिश्रा के साथ काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


प्रदेश भाजपा नेता विवेकानंद भट्टाचार्य जी ने कहा देश की आजादी में सरदार पटेल का योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। 562 देशी रियासतों का भारत में विलय सरदार पटेल ने ही करवाया था।

आसनसोल जिला भाजपा युवा नेता टिंकू वर्मा ने उनके जन्मजयंती पर सरदार पटेल कथन को आलौकित करते हुए कहा कि आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए तभी हम एक उन्नत देश की कल्पना कर सकते है।


राम इक़बाल सिंह ने कहा सरदार पटेल के अनुसार मनुष्य को ठंडा रहना चाहिए और क्रोध नहीं करना चाहिए क्योंकि लोहा भले ही गर्म हो जाए परन्तु हथौड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिए अन्यथा वह स्वयं अपना हत्था जला डालेगा।


सुनील सरकार ने कहा सरदार पटेल के विचार से व्यक्ति की अधिक अच्छाई उसके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आंखों को क्रोध से लाल होने दीजिए और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिए।


आसनसोल जिला आमंत्रित सदस्य डॉ अबरार अहमद सरदार पटेल कहा करते थे कि अधिकार मनुष्य को तब तक अंधा बनाए रखेंगे, जब तक मनुष्य उस अधिकार को प्राप्त करने हेतु मूल्य न चुका दे।


सरदार पटेल के अनुसार इंसान को अपना अपमान सहने की कला भी आनी चाहिए। इस प्रकार सरदार पटेल के विचारों से एक नई ऊर्जा का संचार होता है।

सरदार पटेल की एक ही इच्छा थी कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *