ASANSOLASANSOL-BURNPURNewsPolitics

Ashok Rudra को शिक्षक संगठनों ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल, सौरदीप्तो सेनगुप्ता : आसनसोल नगर निगम के 9 सदस्यीय प्रशासक बोर्ड में एक ऐसा भी नाम है जिसकी कल्पना किसी को नहीं थी और वह नाम वेस्ट बंगाल तृणमूल प्राइमरी शिक्षक समिति के स्टेट प्रेसिडेंट श्री अशोक रूद्र (Ashok Rudra) का है। उनके कार्यों को देखते हुए ममता बनर्जी ने उन पर भरोसा जताया और गवर्नमेंट नॉमिनी बनाया। इससे जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर है और उनके लिए गर्व की बात है।


गवर्नमेंट नॉमिनी बनाए जाने की खुशी में आज तृणमूल पार्टी कार्यालय बर्नपुर में विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। वेस्ट बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्री राजीव मुखर्जी के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट कमेटी के मेंबर्स ने संगठन के अभिभावक एवं मार्गदर्शक श्री अशोक रूद्र को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा संगठन के ब्लॉक पधिकारियों द्वारा भी उनको सम्मानित किया गया एवं बधाई दी गई।


इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित थे-दीपेंदु शाह, जयदेव विश्वास, शुजात हुसैन, सुमित राय, मुकेश झा, श्रीकांत दास, कमल मुर्मू, सायरा बानो, काशीनाथ मंडल, रॉबिन साव, जावेद आलम, पथिक बंधु, मोहम्मद इमरान, दीपिका राय, सीमा भट्टाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply