आसनसोल उत्तर में अल्पसंख्यक उम्मीदवार देने की मांग
जात पात की राजनीति ना करें : अमर
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर में अल्पसंख्यक उम्मीदवार देने की मांग तृणमूल कांग्रेस के कुछ अल्पसंख्यक नेताओं ने की है जिसके बाद से इसे लेकर तृणमूल के अंदर ही विरोध शुरू हो चुका है तृणमूल के जिला नेता रवि उल इस्लाम के नेतृत्व में तृणमूल के नेताओं ने मांग किया कि आसनसोल उत्तर में इस बार विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किसी अल्पसंख्यक को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।
ताकि अल्पसंख्यकों के मुद्दे को उचित मंच पर पहुंचाया जा सके उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के कारण नहीं अल्पसंख्यक अपने हक पा रहे हैं, उन्हें सुरक्षा मिल रही है। लेकिन आसनसोल में काफी अल्पसंख्यक पिछड़े हुए हैं जिनकी बात सही जगह तक नहीं पहुंच पा रही है ।
दर्द किसे बताएं कोई सुनने वाला नहीं : गुलाम
गुलाम सरवर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में अल्पसंख्यको के लिए काफी कार्य हुआ है लेकिन आसनसोल में आज भी अल्पसंख्यकों परेशानी हो रही है यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए झारखंड जाना पड़ रहा है जब झारखंड सुविधा दे रहा है तो बंगाल क्यों नहीं दे सकता। रेलपार के दो स्कूलों में 10 साल से प्रशासक नियुक्त नहीं हो रहा है कोई देखने वाला नहीं है
उनका दर्द सुनने वाला कोई नहीं है अपना दर्द किसे दिखाएं इस दौरान तृणमूल नेता वसीम उल हक जावेद इकबाल सैफुद्दीन अंसारी नसीम अंसारी आदि मौजूद थे वही तृणमूल के नेता अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि जात पात की राजनीति कर भाजपा की मदद ना करें बिहार में आप लोग देख चुके हैं किस तरह तेजस्वी यादव ने लड़ाई की लेकिन वोट कट जाने के कारण वह सफल नहीं हो पाए उन्होंने कहा कि आसनसोल में काफी कार्य हुआ है इस तरह जात पात को लेकर राजनीति करना सही नहीं है