LatestNewsWest Bengal

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक से पूर्व नहीं होगी टेस्ट परीक्षा: ममता बनर्जी


बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोरोना संकट के चलते वर्ष 2021 की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में बैठने वाले सभी परिक्षार्थियों को इस साल मुख्य परीक्षा से पूर्व टेस्ट परीक्षा नहीं देनी होगी। यह बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद कही। नवान्न में कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 2021 में 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को टेस्ट परीक्षा नहीं देनी होगी।

দুর্গাপুজার জন্য মমতার একগুচ্ছ উপহার
File photo

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के चलते टेस्ट परीक्षा कराना संभव नहीं है। इसलिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और उच्च शिक्षा परिषद 2021 में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं से पूर्व टेस्ट परीक्षा आयोजित नहीं करवायेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी बिना टेस्ट परीक्षा दिए मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना के चलते अगले साल की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के आयोजन को लेकर भी संशय पैदा हो गया है। अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Leave a Reply