ASANSOL

मंत्री ने किया Rifle Club का दौरा

बंगाल मिरर, आसनसोल ः राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने रविवार को आसनसोल राइफल क्लब ( Asansol Rifle Club) का दौरा किया। क्लब पदाधिकारियों ने क्लब में लगाये गये आधुनिक स्कोरिंग सिस्टम दिखाया। युवा शूटर अभिनव साव एवं अर्णवी शर्मा ने अभ्यास कर मंत्री को स्कोरिंग सिस्टम की प्रणाली दिखायी। मंत्री ने राइफल क्लब की सराहना की।

वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल्ल के नेतृत्व में राइफल क्लब के विकास के लिए किये गये कार्यों की प्रशंसा की। वीके ढल्ल ने बताया कि मंत्री जी ने हमें आश्वासन दिया है कि क्लब के वातानुकूलित करने में तथा पुराने 10 मीटर रेंज के 30 लेन वाले फर्श का कार्य कराने में प्रायोजक के माध्यम से सहयोग करेंगे।

Leave a Reply