मेरा पीएम, मेरा अभिमान साइकिल यात्रा
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- रविवार आसनसोल गुजारती भवन से साईकिल से दिल्ली जाने के दौरान नियामतपुर भाजपा सेंट्रल कार्यालय सत्य सनातन सेना के बैनर तले मेरा पीएम मेरा अभिमान Slogan के साथ हिंदू संगठन मज़बूत करने के लिये साइकिल सवार पवन सिंह का भब्य स्वगात किया गया। उक्त कार्यक्रम में नियामतपुर सेंट्रल भाजपा कार्यालय के भाजपा जिला युवा नेता टिंकू वर्मा, आसनसोल जिला भाजपा सदस्य डॉ अबरार अहमद,वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सरकार, भाजपा जिला नेता कवि सिंह, कार्यालय प्रमुख बिजय साव,कुल्टी मंडल 3 के पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष पिलानिवाला, अमित साहु,शाचु दास,वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हिया प्रसाद,के साथ काफ़ी सँख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साइकिल यात्रा को लेकर विवाद
आसनसोल से शुरू हुयी इस यात्रा को लेकर विवाद भी शुरू हो गया। साइकलिस्ट प्रणति दास ने इसे लेकर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा वह शीघ्र ही सारे दस्तावेजों के साथ उनके साथ हुए धोखे का खुलासा करेंगी