ASANSOLKULTI-BARAKAR

बराकर चैंबर ने डीसीपी को दी विदाई

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर । 11 नवम्बर l बराकर चेम्बर्स ऑफ कोमर्स ने कोरोना के वक्त जो प्रवासी मजदुरो और आम जन्ता के लिए जो कार्य करते रहे है वह काफी सहरहानिय है ऊक्त बाते डीसीपी वेस्ट आनामित्रा दास ने बराकर चेम्बर्स ऑफ कोमर्स के द्वरा आयोजित श्री मित्रा एवं एसीपी शांति ब्रतो चन्द्रा के बिदाई सामारहो में बराकर में चेम्बर ऑफ कार्यलय मे बोल रहे थे

श्री मित्रा ने कहा चेम्बर के द्वरा सीसीटीवी कैमरा पूरे शहर में लगाने से अपराध में कमी आई है औऱ छोटी मोटी अपराध होने पर तत्काल कैमरे के द्वरा पकड़ लिया जाता है उन्होने कहा जहा भी हम रहे चेम्बर के सभी लोगो को याद करते रहे गे । इस अवसर पर श्री चन्द्रा ने कहा कि बराकर में कोई भी बड़ी समस्या और घटना होने पर चेम्बर के द्वरा उसे अबिलम्भ सुलझाया गया है

इस अवसर पर चेम्बर के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि दोनों पुलिस अधिकारी को रहते हुए कोई भी समस्या हमारे सदस्यों को नही हुआ और आशा रखते है आने वाले पुलिस अधिकारी भी हमलोगों को सहयोग करते रहे गए श्री अग्रवाल ने कहा कि सी सी टीवी कैमरा लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों की पूरी सहयोग रहा

इस अवसर पर चेम्बर्स की और से गुलजस्ता ,बुके साल एवं उपहार देकर समानित किया गया कार्यक्रम में सचिव किशन दुधानी के अलावे ,उपाध्यक्ष मिठू माधोगोंडिया ,हनुमान केजरी वाल,रामेश्वर भगत,बाल मुकुन्द अग्रवाल ,पीयूष केडिया,मंयक स्वासरिया ,अजय रजगड़िया,विकास साव , विजय साव, सुसील अग्रवाल ,सीताराम अग्रवाल ,मनोज अग्रवाल के अलावा अन्य सदस्य गन उपस्थित थे ।कार्यक्रम के पूर्व राष्ट्रीय गीत गाया गया ।

Leave a Reply