ASANSOLASANSOL-BURNPURBusiness

Chamber Election: चुनाव से पहले ही बिखरा पैनल ?

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है परिस्थितियों में तेजी से बदलाव हो रहा है पहले कुछ लोगों ने एक पैनल बनाया था जिसे वाला चेंबर हित का नाम दे रहे थे जबकि वह मजबूरी का पैनल बना था। पैनल में शामिल खुद कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस बात को स्वीकार भी किया था। यह पैनल मजबूरी में बना है और चुनाव से पहले ही पैनल बिखरता दिख रहा है ।

पैनल के लोग पूरे पैनल के बजाय सिर्फ अपने लिए वोट मांगते दिख रहे हैं हर कोई अपनी अपनी कुर्सी बचाने में लगा है। पैनल के कुछ लोग सदस्यों से कह रहे हैं आप मुझे वोट दीजिए बाकी आप जिसे देना है दीजिए। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो निष्पक्ष है वह ना तो के पैनल में है ना ही किसी के समर्थन में अब आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन है देखना है कौन-कौन नाम वापस लेते हैं या मैदान छोड़कर भागते हैं।

चर्चा है कि नाम वापस लेने के लिए कुछ रसूखदार लोगों से दबाव भी डलवाया जा रहा है। वहीं चर्चा यह भी है कि शंभू झा की लोकप्रियता को देखते हुए पैनल के कुछ लोग सोच रहे थे कि उनकेेे सहारे वह अपने नैया भी पार लगा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *