ASANSOLBusinessDURGAPUR

Coalfield Timber asso. के अध्यक्ष बने संजय, सचिव किशोर

बंगाल मिरर, आसनसोल: Coalfield Timber एंड शॉ मिल ऑनर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा रविवार को मुर्गासाल स्थित पटेल भवन में आयोजित हुयी। इस दौरान सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें संजय तिवारी को अध्यक्ष, किशोर पटेल को सचिव, माणिक मंडल को उपाध्यक्ष, आनंद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अन्य सदस्यों की घोषणा बाद में की जायेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण बाजार में मंदी छायी है। इस कारण लकड़ी उद्योग की स्थिति चिंताजनक हो गयी है। इसमें जिले के आसनसोल एवं दुर्गापुर अंचल से एसोसिएसन सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply