रवीन्द्रनगर में Rising Asansol का रक्तदान मेला 29 को
बंगाल मिरर, आसनसोल ः राइजिंग आसनसोल (Rising Asansol) की ओर से आगामी 29 नवंबर को रवीन्द्रनगर में रक्तदान मेला का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी। इस बैठक में बर्नपुर वोलेंटरी ब्लड डोनर्स आर्गनाइजेशन के संस्थापक प्रबीर धर, पूर्व पार्षद कल्याण दासगुप्ता, अभिजीत आचार्या, जिला तृणमूल नेता अनूप चट्टराज मौजूद थे। प्रबीर धर ने बताया कि आगामी 29 नवंबर को जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में रक्तदान मेला का आयोजन किया जायेगा। इसमें 1500 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।



