LatestNationalNewsWest Bengal

BMS का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: राज्य में कथित तौर पर गिरती हुई कानून व्यवस्था के विरूद्ध बीएमएस ( BMS ) द्वाराा”धिक्कार दिवस” मनाया गया। मंगलवार को राज्यव्यापी आन्दोलन के तहत आसनसोल में भी डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। एडीएम डा. अभिजीत शेवाले को ज्ञापन दिया गया।

BMS का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

इस दौरान बीएमएस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह एवं प्रदेश नेता जयनाथ चौबे ने कहा कि केन्द्रीय बीएमएस के निर्देशपर विरोध दिवस के दौरान दुःखद एवं दुर्भाग्य पूर्ण घटना पश्चिम बंगाल प्रदेश जिला पश्चिमी मेदिनी पुर के नन्दीग्राम में घटित हुई थी।

जहाँ बीएमएस के क्षेत्रीय संगठन मंत्री व प्रभारी पूर्वी क्षेत्र गणेश मिश्र, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह व प्रदेश बीएमएस कोषाध्यक्ष शिवनाथ महतो के उपर जानलेवा हमला किया गया। यह हमला टीएमसी के कुछ अराजक तत्वों ने किया। उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ कभी भी मजदूर हितों की उपेक्षा स्वीकार नहीं करेगा और राज्य सरकार के द्वारा लगातार प्रदेश की गिरती हुई कानून व्यवस्था पर ठोस कदम उठाने चाहिए। जिससे राज्य में उद्योग तथा मजदूर सुरक्षित रह सकें।

इस मामले में जो भी दोषी है राज्य सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे। लोकतंत्र में इस तरह की घटना निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *