करवा चौथ:आज रात 7.43 बजे होगा चांद का दीदार, मिठाई-फलों की दुकानों पर भीड़
बंगाल मिरर, लालू चौधरी, धनबाद : करवा चौथ महज एक व्रत नहीं, बल्कि सूत्र है विश्वास का कि हम साथ-साथ रहेंगे। बुधवार को सुहानिगें करवा चौथ पर चलनी से पति का दीदार करेंगी व पति करवा से पानी पिला कर व्रत खुलवाएंगे। पंडित आरके उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार देर रात 1: 01 बजे से चौथ शुरू हो रहा है जाे बुधवार देर रात 2:02 बजे तक रहेगा। बुधवार रात 7.43 बजे चंद्रोदय होगा।
चंद्रोदय के साथ ही अति दुर्लभ संयोग कृतिका नक्षत्र भी होगा, जिसमें चांद का दर्शन कर चलनी से पति का चेहरा देखने के बाद व्रती अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा करेंगी। वहीं, शाम को पूजा करने का शुभ मुहूर्त 5.45 से 7.42 बजे है। पर्व को लेकर महिलाओं ने मंगलवार देर रात तक अपने हाथों में मेहंदी रचाई।
व्रत का दोगुना मिलेगा फल… महिलाएं राशि के अनुसार करें शृंगार और पहनें कपड़े