Bihar-Up-JharkhandLatestNews

INDIAN RILWAY:10 से चलेंगी गंगा-दामोदर और जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेनें

बंगाल मिरर, लालू चौधरी, धनबाद: हाजीपुर मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद ट्रेन के रैक को तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है

दिवाली व छठ के मौके पर गांव जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने गंगा-दामोदर एक्सप्रेस समेत 9 जोड़ी ट्रेनों को 10 नवंबर से चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में जल्द ही टिकटों की बुकिंग शुरू होगी।

DELHI, MUMBAI, CHENNAI, BIHAR, UP जानेवालों के लिए खुशखबरी

गंगा दामोदर के अलावा जो अन्य ट्रेनें चलेंगी, उनमें पटना-रांची जनशताब्दी, हटिया-इस्लामपुर, पटना-टाटा एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है। कोरोना के कारण गंगा दामोदर समेत वे सभी ट्रेनें 23 मार्च से बंद हैं। ये सभी 9 जोड़ी ट्रेनें 10 नवंबर से 30 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन बन कर चलेंगी। हाजीपुर मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद ट्रेन के रैक को तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है।

धनबाद रेल मंडल के परिचालन विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ईसीआर मुख्यालय से 10 नवंबर से ट्रेन चलाने को लेकर तैयार रहने का निर्देश मिला है। धनबाद मंडल से गंगा-दामोदर के अलावा सिंगरौली और पटना के बीच चलने वाली पलामू एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जाएगा। ट्रेन के परिचालन से संबंधित सूची मंडल मुख्यालय को उपलब्ध करा दी गई है।

10 नवंबर से चलने वाली ट्रेनें

धनबाद पटना गंगा-दामोदर एक्सप्रेस

बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस

सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस

हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस

हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस

राजेंद्र नगर-दुर्ग एक्सप्रेस

रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

पटना-टाटा एक्सप्रेस

जयनगर-मनिहारी एक्सप्रेस

Leave a Reply