ASANSOLASANSOL-BURNPURBusiness

मतदाताओं के लिए परिचय पत्र, मास्क अनिवार्य

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के आगामी 10 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव कमेटी के चेयरमैन जगदीश प्रसाद केडिया ने कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

जगदीश प्रसाद केडिया ने कहा कि चैंबर की कार्यकारिणी 2020-22 के लिए आगामी 10 नवंबर को होने वाले चुनाव में वही सदस्य मतदान कर सकेंगे, जिनका नाम 13 अक्टूबर की मतदाता सूची में है। इसके साथ ही मतदान के लिए जो भी मतदाता आएंगे, उन्हें अपना वैध परिचय पत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्ड तथा पैन कार्ड आदि में एक लाना होगा।

बिना मास्क किसी को भी मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, जो भी मतदाता हैं, उन्हें स्वयं आकर मतदान करना होगा।

अधिकृत पत्र के साथ किसी को मतदान नहीं करने दिया जाएगा। हालांकि कंपनी और पार्टनरशिप फर्म को यह अनुमति रहेगी। चुनाव कमेटी द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर सभी इंतजाम किया जाएगा।

Leave a Reply