ASANSOLGeneralधर्म-अध्यात्म

शिल्पांचल में सुहागिनों ने मनाया करवा चौथ

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में सुहागिनों ने मनाया करवा चौथ। यह त्यौहार बुधवार को हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। शहर के मुर्गासाल, पंजाबी मोहल्ला, बर्नपुर आदि इलाकों में महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत किया। मुर्गासाल में छाबड़ा परिवार में भी उत्साह के साथ करवा चौथ मनाया गया। महिलाओं ने कहा कि करवा चौथ महज एक व्रत नहीं, बल्कि सूत्र है विश्वास का कि हम साथ-साथ रहेंगे। वही कीर हाउस में महिलाओं ने एकत्रित होकर रस्म निभायी। इस दौरान किरनजोत की, प्रीति छाबड़ा, डिंपल साप्रा, नीलू कौर संजू सलूजा रीनू वाधवा आदि शामिल हुई

Leave a Reply