ASANSOLASANSOL-BURNPURLatestNationalNews

काली दिवाली मनायेंगे SAIL अधिकारी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर ः स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया(SAIL) के अधिकारी इस बार काली दिवाली मनायेंगे। दिवाली पर दीये जलाने के बजाय ब्लैक आउट करेंगे सेल अधिकारी। स्टील एक्जीक्यूटिवस फेडरेशन आफ इंडिया(SEFI) ने 5 सूत्री मांगों को लेकर पांच सूत्री आन्दोलन का कार्यक्रम तय किया है। सेफी की ओर से सेल के सभी प्लांट में पदाधिकारियों को निर्देश भेजा गया है। वहीं स्थानीय स्तर पर सेफी की ओर से प्लांटों में यह सूचना दे दी गयी है।

क्या हैं मांग

01.01.2017 से बकाया तृतीय वेतन समझौता लागू करने की मांग

पीआरपी का भुगतान दिवाली से पहले तथा 2018-19 के बकाया पीआरपी का भुगतान

2008-10 बैच के जेओ का पे फिक्सेशन

स्टील एवं सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश बंद करने की

कोरोना से मृत कर्मियों के आश्रितों को नौकरी और एक्सग्रेशिया भुगतान

आन्दोलन की रूपरेखा

सभी जगहों पर 9 नवंबर को मोमबत्ती जुलूस

14 नवंबर दिवाली पर शाम 7 से 7ः15 तक ब्लैक आउट

25 नंवबर को काला बैज लगाकर विरोध

28 नवंबर को काला मास्क पहनकर विरोध

एक दिसंबर को पदयात्रा कर विरोध

Leave a Reply