नगरनिगम ने पूजा कमेटियों को दिया शारद सम्मान
सभी के सहयोग से कोरोना रहा नियंत्रण में ः आयुक्त
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आससोल ः आसनसोल नगरनिगम के आलोचना हाल में शुक्रवार को निगम के 10 बोरो के श्रेष्ठ दुर्गापूजा कमेटी को दुर्गापूजा के आयोजन में कोविड 19 के नियमो को पालन करने में बिशिष्ट भूमिका के लिए शारद सम्मान देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर आसनसोल नगरनिगम के कमिश्नर खुर्शीद अली कादरी ने कहा कि दुर्गापूज कमेटी के साथ आमलोगों के सहयोग से दुर्गापूजा के दौरान सरकारी नियमो के साथ पूजा का आयोजन करने में बीशेष भूमिका रही जीसके कारण कोविड को लेकर जो आशंकाएं थी उसमें कमी देखी गई । वही बिगत वर्ष में डेंगू के 120 मरीज चिन्हित किये गए थे जो इस बर्ष मात्र एक मरीज चिन्हित किया गया स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये एक बड़ी सफलता है ।
आसनसोल नगरनिगम प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि निगम के 10 बोरो में सभी ने स्वास्थ्य नियमो का पालन करते हुए दुर्गापूजा अयोजीत किया , जिनमे प्रत्येक बोरो से एक श्रेष्ठ कमेटी को चुनाव कर शारद सम्मान के लिए चुना गया है ।
10 बोरो के 10 दुर्गापूजा कमेटी को सम्मानित
इस अवसर पर आसनसोल नगरनिगम द्वारा 10 बोरो के 10 दुर्गापूजा कमेटी को सम्मानित किया गया । जिनमे जामुड़िया बोरो एक के थाना मोड़ सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी, बोरो दो रानीगंज के कालितल्ला सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी, आसनसोल बोरो 3 के दोमोहानी रेल कालोनी दुर्गापूजा कमेटी, आसनसोल बोरो 4 के महिसिला बटतल्ला दुर्गापूजा कमेटी, आसनसोल बोरो 5 के कल्याणपुर सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी, बोरो 6 आसनसोल के कालीपहाड़ी सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी, बर्नपुर बोरो 7 के नवविकास, कुल्टी बोरो 8 के धेमोमेंन कोलियरी दुर्गापूजा, कुल्टी बोरो 9 के चिनाकुड़ी 3 नंबर सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी एव कुल्टी बोरो 10 के कुल्टी सियालडंगाल स्टेशन रोड दुर्गापूजा कमेटी को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर निगमायुक्त खुर्शीद अली कादरी, निगम प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन जितेंद्र तिवारी,प्रशासक बोर्ड सदस्य दिवेन्दु भगत, अंजना शर्मा, मीर हाशिम, अशोक रुद्र, अमरनाथ चटर्जी, अभिजीत घटक, श्याम सोरेन सहित निगम के अधिकारी बीशेष रूप से मौजूद थे ।