ASANSOLASANSOL-BURNPURBihar-Up-JharkhandLatestWest Bengal

INDIAN RAILWAYS : आसनसोल से बिहार, दक्षिण भारत के लिए कई ट्रेनें चलेंगी

आद्रा रेल मंडल के यात्रियों को मिला तोहफा



बंगाल मिरर, आद्रा : INDIAN RAILWAYS FESTIVAL SPECIAL TRAINS आने वाले दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए, रेलवे ने कुछ और त्योहारी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनो के संचालन की घोषणा की है, इनमें से कई ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत क ई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

DELHI, MUMBAI, CHENNAI, BIHAR, UP जानेवालों के लिए खुशखबरी

दैनिक चलने वाली ट्रेनों में प्रमुख, ट्रेन संख्या 03287/03288 (दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग) का परिचालन दिनांक 10 नवंबर 2020 से 2 दिसंबर 2020 के बीच किया जाएगा, जहां ट्रेन संख्या 03288 का संचालन दिनांक 10 नवंबर 2020 से 30 नवंबर 2020 तक किया जाएगा, वहीं गाड़ी संख्या 03287 को दिनांक 12 नवंबर 2020 से 2 दिसंबर 2020 तक चलाया जाएगा। चांडिल, बाराभुम, पुरुलिया, अनारा, जयचंडीपहाड़ और बर्नपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों में ठहराव दिए गए हैं।इस ट्रेन की समय सारणी, मार्ग एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 13288/13287(साउथ बिहार एक्सप्रेस) के अनुसार ही होगा।

दैनिक चलने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 02363/02364 (पटना-रांची-पटना) स्पेशल जिसका परिचालन दिनांक 10 नवंबर 2020 से 30 नवंबर 2020 तक किया जाएगा, बोकारो स्टील सिटी स्टेशन के रास्ते रोज़ाना पटना से रांची और रांची से पटना के बीच यह ट्रेन चलेगी, ट्रेन की समय सारणी मार्ग एवं ठहराव, नियमित गाड़ी संख्या 12365/12366 के अनुसार होगा। यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगे,

यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वह कृपया यात्रा से पहले अपने आरक्षण की पुष्टिकरण कर ले तथा अपने एवं साथी यात्रियों की सुरक्षा हेतु, यात्रा के दौरान कोविड-19 के सरकारी दिशानिर्देशों का सख्त पालन करें। इन ट्रेनों की समय सारणी,मार्ग तथा ठहराव की अन्य अतिरिक्त जानकारी रेलवे की एनटीईएस वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इसके अलावा आसनसोल होकर पुरी-मधुबनी, विशाखापट्टनम-दरभंगा, विशाखापट्टनम-मुजफ्फरपुर ट्रेन का परिचालन होगा।

Leave a Reply