ASANSOLBusiness

जीत-हार से ज्यादा जरूरी चैंबर की गरिमा ः फिरोज

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के कार्यकारणी उम्मीदवार फ़िरोज़ ख़ान एफके ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चुनाव में मेरी जीत और हार से ज्यादा ज़रूरी है कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की गरिमा है। चैंबर के गौरव को जो ठेस लगी है, उसे ठीक कर चैंबर का सुनाम को फिर से वापस लाना है। पिछले कुछ सालो से चेंबर हमेशा कुछ ना कुछ मुद्दा को ले कर विवाद रहा है। हम हमेशा से ही यही कोशिश मे रहे है के चेंबर के गरिमा बनी रहे और आपस का रंजिस, गुटबाजी ख़त्म हो। चैंबर औऱ व्यापारी के हित के लिए काम हो. चैंबर एक परिवार की तरह है। हम सभी इस परिवार के सदस्य है।

Leave a Reply