आसनसोल में सीपीएम ने मनाया नवंबर क्रांति दिवस
बंगाल मिरर, आसनसोल ः शनिवार को नवंबर क्रांति दिवस पर माकपा पश्चिम बर्धमान जिला कमेटी ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। हट्टन रोड मोड़ स्थित लेनिन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा सभा आयोजित की गयी।
सभा में माकपा नेता पार्थ मुखर्जी ने नवंबर क्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे विश्व में साम्राज्यवादी शक्तियां श्रमिकों एवं जनता पर आक्रमण कर रही है। देश एवं राज्य की स्थिति भी चिंताजनक है। केन्द्र सरकार को आम जनता के बजाय बडे़-बड़े कारपोरेट घरानों की चिंता अधिक सताती है। जनता को चंद करोड़ रुपये की सब्सिडी देने के बजाय औद्योगिक घरानों को लाखों करोड़ रुपये की टैक्स छूट दी जा रही है
। जनता को मूल मुद्दोंं भटकाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जाा रहे। इस दौरान सत्य चटर्जी, विक्टर आचार्या आदि मौजूद थे।