ASANSOLBusiness

चैंबर एवं व्यापारी हित के लिए चुनें टीम ः संजय

sanjay Tiwari

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के कार्यकारिणी सदस्य उम्मीदवार संजय तिवारी का कहना है कि चैंबर आफ कामर्स की साख एवं गरिमा को और बेहतर करने में इस चुनाव की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए एेसी टीम चुनें जो चैंबर एवं व्यापारी हित के लिए काम करे। चैंबर की तरक्की के साथ ही व्यापारियों के हितों एवं उनसे जुड़े मुद्दों को सही मंच तक ले जाकर उसका समाधान कर सके। गौरतलब है कि संजय तिवारी कोलफील्ड टिंबर एंड शॉ मिल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष है। इसके अलावा वह विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। चैंबर चुनाव में वह कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं।

Leave a Reply