ASANSOL

पूर्व पार्षद के नेतृत्व में निरीक्षण

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 43 की पूर्व पार्षद आशा शर्मा ने कहा कि वार्ड के अंतर्गत नुरूद्दिन रोड नापितपाड़ा नापितपाड़ा , रंगनिया पाड़ा , में निगम के इंजीनियरों ने ड्रेन भांगापाचिल , साउथ थाना संलग्न मरम्मत कार्य के लिए इलाके का इलाके के कई ड्रेन क्षतिग्रस्त होने मुआयना किया । पूर्व पार्षद आशा ने कहा कि ट्रेन छतिग्रस्त होने से गंदगी उपर बहती है । इससे नागरिकों परेशानी होती है इन ट्रेनों का निरीक्षण किया गया है शीघ्र ही मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *