Kulti में Rainbow के शिविर में 25 युवाओं ने किया रक्तदान
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– कुल्टी के स्थित युवाओ द्वारा बनाई गई समाजसेवी संगठन रेनबो सोसाईटी द्वारा कुल्टी न्यूरोड दुर्गामंदिर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के टेक्नीशियन सुखदेव गांगुली ने फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर 23 युवा रक्तदाता एवम 3 महिला रक्तदाता साइनि सरकार, मीनाक्षी चटर्जी एवम अधिवक्ता पूर्वा दास के साथ कुल 25 लोगो ने रक्तदान किया ।
रेनबो शोसाईटी के रतुल मंडल ने बताया कि शिविर में कुल्टी, बराकर, नियामतपुर, एवम आसनसोल से आये युवाओ ने रक्तदान किया । वही युवाओ द्वारा संचालित रेनबो सोसायटी पिछले 2 बर्षो से समाजसेवा के लिए कार्य कर रही है , संस्था द्वारा पौधरोपण , भोजन बितरण एवम बस्त्र वितरण सहित बिभीन्न सामाजिक कार्य पूरे वर्षभर अयोजीत किया जाता है ।इस बर्ष पहली बार संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।
शिविर के दौरान आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के तकनीकी बिशेसज्ञ बेनु सेनगुप्ता, सुखदेव गांगुली, एवम सुब्रा माजी की देखरेख में 25 यूनिट रक्त संग्रह कर जिला अस्पताल को दिया गया ताकि जरूरतमंद कुछ लोगो को रक्त की कमी को पूरी की जा सके । शिविर में सभी 25 रक्तदाताओं को अतिथियो द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित एवम प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर बिशिष्ट लोगो मे समाजसेवी गोपी कृष्ण दत्त, पूर्व पार्षद राजा चटर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे , रेनबो शोसाईटी के अध्यक्ष रतुल मंडल, सचिव देब ज्योति चटर्जी, सहित संस्था के सौभिक भटाचार्य, अर्घ ज्योति चटर्जी, समजीत सरकार, सोमो चटर्जी, तन्मय दत्त, सहित रेनबो सोसायटी के सदस्य बीशेष रूप से मौजूद थे ।