ASANSOLBusiness

Chamber हमारा परिवार, मैं नहीं हम की सोचे : नरेश अग्रवाल

बंगाल मिरर, आसनसोल : Chamber हमारा परिवार, मैं नहीं हम की सोचे । आपसी विवाद का घर में बैठकर ही सुलझाना उचित होता है घर की बातें बाहर जाने से अपनी ही बदनामी होती है । उक्त बातें आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष उम्मीदवार नरेश अग्रवाल ने कहीं । उन्होंने कहा कि आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव था और यह हमेशा रहेगा इसके लिए हम सभी सदस्यों को मिलकर संयुक्त रूप से जिम्मेदारी लेनी होगी।

उन्होंने कहा कि चेंबर के सदस्य सभी एक दूसरे के अपने हैं अगर आपस में कोई ऊंच-नीच या विवाद होता है तो उसे बातचीत के माध्यम से बैठकर सुलझाया जा सकता है हो सकता है कि एक नहीं कई बार बैठकर करनी पड़े। चेंबर व्यवसायिक हित के साथ ही सामाजिक कार्य करती है। इसके साथ ही प्रमुख मुद्दों को उचित मंच तक उठाना भी हमारा कार्य है।

उल्लेखनीय है कि नरेश अग्रवाल काफी सरल एवं मिलनसार व्यक्ति हैं वह आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स में काफी लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं वह आसनसोल चेंबर के अलावा विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों में जुड़े हैं वह नियमित रूप से भिन्न समाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं

Leave a Reply