ASANSOLBusinessRANIGANJ-JAMURIA

केन्द्र के फैसले से इस्पात से जुड़ी MSME पर पड़ेगी मार ः संदीप

बंगाल मिरर, रानीगंज : केन्द्रीय राजमार्ग व परिवहन मंत्रालय द्वारा स्टील बार के इस्तेमाल को लेकर लागू किये गये नियम को लेकर रानीगंज चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने तीव्र आपत्ति जताते हुए कहा कि यह फैसला सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगों के पक्ष में है। जबकि दोनों उत्पाद एक ही है। सिर्फ बड़ी कंपनियां ही बिलेट से बार बनाती है, जबकि एमएसएमई स्पंज आयरन से बार बनाती है। सरकार कह रही है कि सिर्फ बिलेट से बने पार का इस्तेमाल होगा। इससे  इस्पात से जुड़ी MSME पर मार पड़ेगी। उन्किहोंने कहा कि  हम समझते हैं कि जिस व्यक्ति ने ऐसा निर्णय लिया है, उसने कुछ ऐसे व्यक्तियों से बात की है, जिन्होंने स्टील बनाने का केवल एक पक्षीय विचार दिया है।

रानीगंज चैंबर अध्यक्ष ने लिखा पत्र
रानीगंज चैंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया(फाइल फोटो)


लौह अयस्क के उपयोग से मूल रूप से स्टील बनाने का काम दो मार्गों से होता है:
1) ब्लास्ट फर्नेस रूट

इस मार्ग में लौह अयस्क को ब्लास्ट फर्नेस में कोक के साथ गर्म किया जाता है और तैयार धातु को स्टील के पिघलने और रोलिंग मिल के माध्यम से बनाया जाता है।


2) प्रत्यक्ष रूप से लोहे का मार्ग (स्पंज आयरन)


इस लौह अयस्क को किल्न में कोयले से गर्म किया जाता है और स्पंज आयरन बनाया जाता है जो बाद में स्टील के पिघलने वाली भट्टी और फिर रोलिंग मिल में जाता है।

दोनों मार्गों में बुनियादी कच्चा माल एक समान है और तैयार उत्पाद बीआईएस मानक के सभी गुणों के मिलान के समान है।

अब एक तरफ सरकार मेड इन इंडिया और एमएसएमई को बढ़ावा दे रही है, और दूसरी तरफ एक निर्णय ले रही है जो एमएसएमई के खिलाफ है।
छोटे उद्योग कुल इस्पात उत्पादन और रोजगार में 70% का योगदान करते हैं, इस तरह की कार्रवाई से इन संयंत्रों और भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *