तीन साल बाद भव्य कालीपूजा पंडाल का उद्घाटन
बर्नपुर के रामबांध यंगमेंस में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र
हस्त कला, कठपुतली का पंडाल में काम
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर:: शिल्पांचल के बर्नपुर में रामबांध यंगमेंस की कालीपूजा के तीन वर्ष के बाद इस बार भव्य रूप से आयोजित हुयी। इसका उद्घाटन डा. मनीष झा एवं रितेन बसाक ने किया। यगमेंस एसोसिएशन के कर्ताधर्ता सह कालीपूजा के मुख्य आयोजक रितेन उन्होंने बताया कि वर्ष 2017,2018 और 2019 को पूजा पंडाल किसी कारण से नहीं बन सका था। लेकिन पूजा हुई। मगर इस बार मां की इच्छा से फिर से भव्य कालीपूजा का आयोजन हो रहा है।
इस बार पूरे आयोजन की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गयी है। कही से कोई भी चंदा संग्रह नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए सरकारी हर निर्देश का पालन किया जा रहा है। इस काली पूजा पंडाल का थीम उत्सव रखा गया है। जिसमें दर्शाया जा रहा है कि एक महामारी के मध्य ही रहकर विभिन्न तरह के रंग, उत्सव। इसमें ग्राम एवं मॉडल, हस्तकला के साथ-साथ कठपुतली आदि से पंडाल काे सजाया गया है।