356 को स्वास्थ्य कर्मियों को मिला किट
निगम मुख्यालय में चेयरपर्सन ने प्रदान किया किट
बंगाल मिरर, आसनसोल ःप्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी ने अर्बन आशा कर्मियों को स्वास्थ्य किट प्रदान किया। इस मौके पर डॉ दीपक गांगुली, पूर्व पार्षद वसीम उल हक आदि मौजूद थे। इस किट में स्वास्थ्य कर्मियों को परिचय पत्र डिजिटल थर्मामीटर डिजिटल घड़ी बच्चों को वजन करने के लिए यंत्र नवजात शिशुओं के लिए कवर बैग आदि दिया गया है स्वास्थ्य कर्मियों की बहुत दिनों से मांग थी कि परिचय पत्र ना होने के कारण फिल्ड में कार्य करने में काफी असुविधा होती है।