Breaking : वर्चस्व के लिए भिड़े टीएमसी के दो गुटे, गोली मारकर एक की हत्या
दो गोली लगने से एक रड के हमले से जख्मी
हत्यारों की गिरफ्तारी मांग पर थाना घेराव
बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल : अंडाल के खासकाजोरा कोलियरी में टीएमसी के दो गुटों के बीच झड़प में तीन टीएमसी कार्यकर्ताओं को गोली मारने का आरोप एक की हुयी मौत। मृतक का नाम धर्मबीर नोनिया है। वहीं दो और को गोली लगी है। जिसके बाद इलाके में पुलिस पिकेट बैठाया गया है। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर थाना घेराव। इलाके में ईंट भट्टों और कोयले के कारोबार से जुड़े धर्मेंद्र नोनिया को टीएमसी समर्थक के रूप में जाना जाता था।
कहा जा रहा है कि कल रात धर्मेंद्र के समर्थकों के ने विष्णुदेव के समर्थकों पर हमला किया। आरोप है कि इस दौरान 7-8 लोग बाइक से आए और रात करीब 11 बजे हमला किया। उसी संघर्ष के दौरान धर्मबीर नोनिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके भाई पन्नालाल को भी पैर में गोली लगी । स्थानीय लोगों का दावा है कि करीब 5-6 राउंड गोलियां चलाई गईं।
महेश प्रसाद नाम का एक अन्य व्यक्ति, जो उनके साथ था, एक रॉड से सिर पर मारा गया । बंदूक की गोली से जख्मी हुए दो लोगों को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर है। घटनास्थल पर पुलिस पिकेट स्थापित किया गया है। इलाके मे ं तनाव के मद्देनजर रैफ तैनात है। वहीं आक्रोशित लोगों ने थाना घेराव कर भारी हंगामा कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।