राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों का ताबड़तोड़ तबादला, 34 एडीएम बदले गए
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता :राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों का ताबड़तोड़ तबादला 34 एडीएम बदले गए। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं इसके पहले पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर पर व्यापक फेरबदल का दौर जारी है । अब राज्य के 34 अतिरिक्त जिला शासकों समेत 46 राज्य सेवा के प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसके पहले आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है वही ब्लॉक स्तर पर भी बड़े फेरबदल हो चुके हैं













।






