दीपावली से पहले हजारों के पटाखे जब्त
बंगाल मिरर, संजीव यादव, सांकतोड़िया –नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने पटाखे बेचने के आरोप में गुरुवार को चीनाकुड़ी बाजार से लगभग 60 हजार रुपए का पटाखे जब्त तथा एक युवक दीपक जिंदल को गिरफ्तार किया गया .पुलिस की दबिश देखते हुए चीनाकुड़ी के दुकानदारों में खलबली मच गया .पुलिस के कार्यवाई होता देख कई दुकानदार पटाखा दुकान से हटा दिया
.जानकारी के अनुसार दिवाली से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने पटाखों पर सात नवंबर से 30 नवंबर तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है . पटाखों को लेकर कुल्टी पुलिस ने छेड़ा था अभियान अब ग्रीन क्रैकर्स बेचने और जलाने पर भी है पाबंदी है.हाल ही में कुल्टी पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया था पुलिस ने माइकिंग भी करवाया था
इसके बावजूद भी लोग पटाखे बेचना नहीं छोड़े थे क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के कारण पश्चिम बंगाल सरकार ने पटाखों की खरीद-फरोख्त और जलाने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है. बंगाल सरकार के इस आदेश के बाद पुलिस भी सख्त होती नजर आ रही है.कुल्टी पुलिस लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में छापे मारकर बैन पटाखों की बरामदगी तो कर ही रही है. साथ ही पटाखे जलाने को लेकर कुल्टी पुलिस कड़ा रुख दिखाते हुई नजर आ रही है.
पुलिस ने एक शख्स को पटाखे बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.मालूम हो की पटाखे बेचने को लेकर परमानेंट और टेंपरेरी लाइसेंस जारी किए जाते हैं. इतना ही नहीं दिवाली के दिनों में पुलिस कई छोटे विक्रेताओं को भी पटाखे बेचने के लिए टेंपरेरी लाइसेंस जारी करती है. परंतु इस बार सरकार के आदेश को लेकर पुलिस गंभीर है.