KULTI-BARAKAR

दीपावली की शाम जलायें एक दीया शहीदों के नाम :जिशान

एक दीया शहीदों के नाम
जिशान कुरैशी

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी: भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष जिशान कुरैशी ने भारतवासियो से आग्रह करते हुए कहा है कि दीपावली के शाम आप सब देश वासी एक दिया शहीदों के नाम जरूर जलए अपने अपने घरों में या मोहले के आस-पास में अगर कोई महान पुरुष का स्टेचू हो तो वह जाकर जरूर जलाए अगर न हो तो घर पर जलए लेकिन जरूर जलाए

आप लोग तो दीप जलाकर दीपावली मानते है उसी तरह एक दिया शहीदों के नाम भी जलाए तो देश के लिए शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और हम लोगो को हर त्योहार में शहीदों को याद करना जरुरी होना चाहिए क्यू की जवान शहीद होते है तो हम लोगो को बचाने के लिए और हम लोगो का सच में हीरो है तो जवान है जवान हमारे लिए त्योहार नही माना पाते है ठंडा हो या बरसात वो बोडर पे ही बिताते है और हम लोगो को बचाने के लिए जान भी दे देते है तो हम लोग क्यू नही उन शहीदों को याद करे जो हमारे लिए शहीद हो जाते है

Leave a Reply