न्यू अंबेडकर क्लब के कालीपूजा का उद्घाटन किया विधायक ने
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: आसनसोल बर्नपुर के धर्मपुर इलाका में शुक्रवार की शाम न्यू आंबेडकर क्लब के काली पूजा का उद्घाटन आसनसोल साउथ के विधायक तापस बनर्जी ने फीता काटकर किया। तदोपरांत हीरापुर थाना के निरीक्षक शिबनाथ पाल , थाना प्रभारी सोमेंद्र नाथ सिंघा ठाकुर एवं क्लब के प्रेसिडेंट सोमनाथ चट्टराज, सचिव महादेव भौमिक, पायल पीस फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद इम्तियाज, प्रबोध राय उपस्थित थे । सभी अथितियों का स्वागत समाजसेवी सुजीत सिंह ने उन्हे साल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित कर किया । इस मौके पर विधायक तापस बनर्जी ने कहा की दीप उत्सव खुशियों का उत्सव है एवं इस मौके पर सभी शिल्पान्चलवासियो को शुभकामनाये दी। समाजसेवी सुजीत सिंह कहा कि हम लोग पश्चिम बंगाल में भाईचारा एवं शांति के साथ रहते हैं । सभी धर्म के लोग पर्व त्यौहार में शामिल होते हैं।



