ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Asansol Club : शोभन निर्विरोध सचिव, मुरारी कोषाध्यक्ष निर्वाचित

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद , आसनसोल : (Asansol Club Election) आसनसोल क्लब के आगामी 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले ही शोभन नारायण बसु निर्विरोध सचिव तथा मुरारी लाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

वही अध्यक्ष पद पर सोमनाथ विश्वाल की टक्कर मुनींद्र कुंद्रा से होगी।

Murari lal agarwal

गौरतलब है कि सोमनाथ बिस्वाल के पैनल में सोमनाथ बिसवाल अध्यक्ष, गुरचरण सिंह भरारा उपाध्यक्ष के उम्मीदवार हैं। कार्यकारिणी सदस्य में गोपाल अग्रवाल, तरनजीत सिंह वढेरा जित्ती, नारायण शंकर मुरली, निलय गांगुली, प्रवीण चाचड़ा, श्रीवर्धन सराफ, सुनील सोनकर, तापस चटर्जी, उमंग अग्रवाल, गगनदीप सिंह सलूजा हैं। निर्विरोध चुने गए दोनों पदाधिकारी भी उनके ही पैनल के हैं। दोनों पदाधिकारियों को सोमनाथ बिसवाल एवं विनोद गुप्ता समेत अन्य ने बधाई दी।

Leave a Reply