TMC कार्यालय में चैंबर अध्यक्ष नरेश सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश अग्रवाल को TMC कार्यालय में सम्मानित किया गया। प्रदेश तृणमूल कांग्रेस सचिव वी शिवदासन दासू ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया तथा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी इस मौके पर नरेश अग्रवाल ने सबको धन्यवाद दिया । इस मौके पर तृणमूल नेता अबू कोनैन सादाब, वरूूणमय विश््वास जयपाल सिंह, विश्वरूप गांगुली आदि उपस्थित थे।



