Kulti तरुण संघ में 20 ने किया रक्तदान
बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी:
कुल्टी (kulti) सिमलग्राम तरुण संघ क्लब द्वारा आयोजित श्री श्री श्यामा कालीपूजा के 62वां वर्ष के आयोजन के उपलक्ष्य में
रविवार को पूजा मंडप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
तरुण संघ क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रथम रक्तदाता को आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के चिकितशक डॉ संजीत चटर्जी द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कर किया गया । रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान के लिए जागरूकता सचेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।




तरुण संघ क्लब के सदस्य सिंटू उर्फ अभिजीत गुप्ता एवम देवनारायण घोष ने बताया कि तरुण संघ द्वारा 62वां श्री श्री श्यामा काली पूजा के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर कुल 20 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया ।
रक्तदान शिविर के अवसर पर आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के चिकितशक डॉ संजीत चटर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, कुल्टी टाउन सोसल वेलफ़ेयर के सचिव तपन सरकार, पूर्व बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास, पूर्व पार्षद अरुण भंडारी, ब्लड बैंक के बेनु सेनगुप्ता, शिक्षक अशीम बिस्वास, सहित तरुण संघ क्लब द्वारा आयोजित श्री श्री श्यामा काली पूजा कमेटी के संजुक्त अध्यक्ष देवाशीष कर, सचिंदनाथ चांद, संजुक्त उपाध्यक्ष गौतम मंडल, समीर घोष, मुख्य सलाहकार दीपक कुमार घोष, संयोजक उत्पल घोष एवम मलय सारखेल मुख्य रूप से उपस्थित थे ।