ASANSOL

मंत्री के निर्देश पर शुरू हुआ कार्य

बंगाल मिरर, आसनसोल: मंत्री के निर्देश पर शुरू हुआ कार्य।आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत तपसी बाबा मोड़ के निकट शनिवार की रात घरों में लगी आग की घटना में पीड़ितों के घर बनाने का कार्य मंत्री मलय घटक के निर्देश दिए जाने के बाद तत्काल शुरू कर दिया गया सोमवार को तृणमूल नेता रविंद्र प्रसाद ने बताया कि यहां छह प्रभावित परिवार हैं उनके लिए मंत्री मलय घटक के निर्देश पर जैसे उनके घर थे वैसा ही बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है

गौरतलब है कि रविवार को आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्य के श्रम विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने पीड़ित परिवारों से मिलने उनके घर पहुंचे और जहां उन्होंने तत्कालीन सहयोग देते हुए पीड़ित परिवारों के घर बनवाने के लिए ठेकेदार को 35 हजार रुपये का अग्रिम राशि भी दिया । उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिया की जैसा मकान था वैस उन्हें बनाकर दिया जाये। मंत्री ने निर्देश दिया की जितनी जल्दी हो सके सभी को टाली का मकान बनाकर दिया जाये। इसके साथ ही बेघर हुए पीड़ित परिवारों को आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक स्थित तृणमूल कार्यालय में ठहरने की भी व्यवस्था की गई।

उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को नए वस्त्र दिए और उनके भोजन का इंतेजाम तृणमूल कार्यालय में कर दिया। इस कार्य के लिए उन्होंने स्थानीय तृणमूल नेता राजा गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी दिया और निर्देश दिया की उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो उन्हें इसकी सूचना दिया जाये। इसके साथ ही तृणमूल ब्लॉक कमेटी की अध्यक्ष उत्पल सिन्हा ने पीड़ित परिवारों से कहा की प्रति परिवार उन्हें पांच हजार रुपये का आर्थिक मदद दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *