ASANSOLASANSOL-BURNPURधर्म-अध्यात्म

शिल्पांचल में आम से लेकर खास लोगों ने उत्साह के साथ मनाया भाई फोटा

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में आम से लेकर खास लोगों ने उत्साह के साथ मनाया भाई फोटा। एक और जहां राज्य के श्रम कानून मंत्री मलय घटक अपने अनुज अभिजीत घटक एवं स्नेहाशीष घटक के साथ चेलिडान्गा स्थित अपने आवास में भाई फोटा में शामिल हुए जहां में उनके बहनों ने फोटा दिया।

वहीं नगर निगम के प्रशासक चेयरपर्सन सह तृणमूल जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी उनकी पत्नी चैताली तिवारी पुत्री पल्लवी तिवारी डामरा स्थित अपने पुराने आवास पर उत्साह के साथ भाई फोटा मनाए जहां अंचल के विभिन्न हिस्सों से उनके समर्थक पहुंचे और उन्हें फोटा दिया तथा उनकी पत्नी चैताली तिवारी ने भाइयों को फोटा दिया। इस दौरान रबी उल इस्लाम संजय सिंह प्रमोद सिंह जतिन गुप्ता आदर्श शर्मा संजय यादव समेत अन्य मौजूद थे

समाजसेविका सीके रेशमा रामाकृष्णन ने भी भाई फोटा मनाया। मैं आम लोगों ने भी उत्साह के साथ उत्सव मनाया।

Leave a Reply