RANIGANJ-JAMURIAधर्म-अध्यात्म

रानीगंज विधायक रूनू दत्ता ने वृद्धाश्रम में मनाया भाई फोटा


बंगाल मिरर, ओमी,अंडाल-खांद्रा ग्राम पंचायत अंतर्गत खांद्रा ग्राम स्थित उदवरतन वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन नामक वृद्धाश्रम में भाई फोटा त्यौहार के मौके पर वहां पर रह रही बुजुर्ग महिलाओं के समक्ष रानीगंज विधानसभा के विधायक रूनु दत्तो उपस्थित हो सभी से भाई फोटा लिया।


इस मौके पर उदवरतन वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन वृद्धा आश्रम संस्था के सदस्य प्रकाश सरकार (उर्फ बीजू दा )अनूप सिन्हा के अलावा उखड़ा के डॉक्टर मिहिर सेन फिजियो थेरेपी पूजन पाल ईसीएल बनकोल के पूर्व चिकित्सक डॉक्टर केसी महापात्र कपड़ा व्यवसाय सतपाल सिंह समाज सेवक सुभाष चक्रवर्ती समाजसेवी लक्ष्मी बक्शी आदि उपस्थित थे


इस मौके पर रानीगंज विधानसभा के विधायक रूनु दत्तो ने कहा कि जब से मैं विधायक बना हूं तब से मैं यहां आता जाता रहता हूं यहां पर रहने वाले लोगों से मिलकर उनका सुख दुख बांट कर मुझे बहुत अच्छा लगता है इस संस्था के सदस्य एवं कार्यकर्ताओं को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं इनके इस कार्य के लिए इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है यहां पर विभिन्न जिला राज्य से आए वृद्ध महिलाओं से बात विचार कर उनके संबंध में जानकारी प्राप्त करना एवं उन्हें हर प्रकार की सहायता करना अच्छा लगता है


इस मौके पर इस संस्था के सदस्य अनूप सिन्हा ने कहा कि 3 एकड़ जमीन में 2 तालाब सहित 2012 साल में शिलान्यास हो 2014 साल में बिल्डिंग बन तैयार हुआ था जिसका शिलान्यास उस समय के महामहिम राज्यपाल ने किए थे उस वक्त मात्र 5 बुजुर्ग थे आज इस वृद्ध आश्रम में 20 बुजुर्ग लोग रहते हैं जोकि उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए हैं यहां के सभी कार्यकर्ता एवं सदस्य मिलकर इन लोगों की जितनी सेवा हो सकती है हम लोग करने की कोशिश करते हैं जिससे कि यह बुजुर्ग लोग खुशी

Leave a Reply