छठ घाट पर भीड़ ना हो इसका रखें ध्यान, आतिशबाजी पर भी रोक
शांति समिति की बैठक
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकरः शहर में शांतिपूर्ण ढंग से छठ का त्यौहार मनाये जाने को लेकर बराकर फाड़ी परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गई ।
डीसीपी वेस्ट विश्वजीत महतो ने कहां कि छठ पूजा के दौरान सरकारी नियमों का पालन करना होगा । एक साथ एक परिवार दो सदस्य छठ घाट जा सकते है । छठ घाट पर भीड़ नहीं हो , इसका ध्यान रखना होगा । सभी को मास्क लगाना होगा सेनीटाईजर का उपयोग करना होगा । महिला पुलिस की भी वयवस्था की जायेगी । नदी घाट पर कोई गंदगी न फैलाय । इसका सभी को ध्यान रखना होगा । समाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग दायित्वपूण ढंग से जिम्मेदारी निभाय । इस मौके पर कुल्टी थाना इंचार्ज सोमनाथ भटाचारजी ने कहा कि छठ के दौरान नदी घाट में आतिशबाजी पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी किसी तरह की प्रोसेशन पर पाबंदी रहे गी ।
इस मौके पर एसीपी वेस्ट शांतब्रतो चंद्रा , बराकर चेम्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल , सचिव किशन दुधानी ,,टीएमसी के ललन सिंह ,पप्पू सिंह,सुब्रत भादुडी, महोम्मद मुस्लिम, ररामेश्वर भगत , अर्जुन अग्रवाल,अरमान खान, टिंकू खान, कांग्रेस के हराधन मंडल, भाजपा के बबलू पटेल, फेंड्स कल्ब गवाला पट्टी के अमरदीप भगत, सुरेन्द्र यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे । सभा का संचालन बराकर फाड़ी प्रभारी रविंद्रनाथ दुलइ ने किया ।