DURGAPURLatestNews

दर्दनाक हादसा : दामोदर में डूबी छात्रा,मौत, पुलिस को घेरकर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दामोदर नदी में स्नान करने गयी छात्रा की मौत डूबने से हो गयी, उत्तेजित भीड़ ने पुलिस को घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। दुर्गापुर बैराज में दामोदर नदी चतरा घाट में स्नान करने आयी किशोरी की डूबने से मौत हो गयी। किशोरी की पहचान दुर्गापुर कोकोवन थाना के तहत नेपालीपाड़ा हिंदी स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा शनि तांती(18) के रूप में हुई।

सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह छठ पूजा का घाट निर्माण करने के बाद स्नान करने के लिए शनि तांती नदी में उतरी। स्नान करने के दौरान वह नदी में डूब गयी। उस समय दामोदर के घाट में कुछ लोगों ने शनि तांती को डूबते देखकर बचाने की कोशिश किया।

पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर बांकुड़ा बरजोरा थाना पुलिस के देर से आने के कारण स्थानीय लोगों ने पुलिस का धेराव कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह उत्तेजित भीड़ के गुस्से को काबू किया। शव को अपने कब्जा में कर दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया। इस दर्दनाक घटना को लेकर इलाके में शोक का माहौल है।

Leave a Reply