NewsPURULIA-BANKURAWest Bengal

सैकड़ों ग्रामीणों में राशन वितरण

बंगाल मिरर, बांकुड़ा: मेजिया ब्लॉक टीएमसी के अध्यक्ष के द्वारा ऑर्धोग्राम एवं पाबरा गांव में सैकड़ों जरूरतमंद को राशन सामग्री प्रदान की गई

ब्लॉक अध्यक्ष मलय मुखर्जी ने कहा कि गांव में अधिकतर लोग खेती-बाड़ी एवं मजदूरी का कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं इसलिए प्रत्येक त्योहार के मौके पर इस गांव के लोगों को राशन सामग्री वितरण की जाती है एवं यहां के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाता है बच्चों को शिक्षा के लिए पुस्तकें एवं उन्हें जिस वस्तु की भी जरूरत हो उसे अवश्य प्रदान किया जाता है ताकि बच्चे शिक्षा के अभाव में ना रहे भविष्य में बेहतर शिक्षा प्राप्त करके स्वावलंबी बने एवं अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कर सकें इसका विशेष ध्यान हम लोग देख रहे हैं।

इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री माननीय ममता बनर्जी द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ इन तक पहुंचाने का कार्य भी हम लोग कर रहे हैं। इस मौके पर समाजसेवीका सुवर्णा मुखर्जी ने बच्चों को मिठाईयां वितरण करते हुए कहा कि गरीब लोगों के साथ थोड़ा वक्त बिताकर एवं उनकी कुछ मदद करके उनके चेहरे पर खुशियां लाने का प्रयास किया जा रहा है वह भी हमारे समाज के ही अंग है इसलिए सबसे पहले हम उनकी मदद करके उनके चेहरे पर तो खुशियां लाते ही हैं एवं हमें भी काफी प्रोत्साहन मिलता है एवं खुशी मिलती है

इस मौके पर शिक्षक वासुदेव गोस्वामी ने कहा कि इस क्षेत्र में मलय मुखर्जी को लोग ईश्वर के समान पूजते हैं क्योंकि श्री मुखर्जी एवं उसकी परिवार वाले सभी यहां के रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद हमेशा करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *