दिल्ली से Corona कहीं फिर शिल्पांचल में न फैल जाए
PBDCCI महासचिव ने सीपी एवं डीएम से किया सख्ती से जांच का अनुरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल : दिल्ली से Corona कहीं फिर शिल्पांचल में न फैल जाए ।त्यौहारी सीजन में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए शिल्पांचल में दिल्ली से आनेवाले लोगों की जांच पर जोर देने की मांग पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज महासचिव जगदीश बागड़ी ने करते हुए डीएम व पुलिस आयुक्त को पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि दशहरा एवं दीवाली के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण फिर से फैल रहा है। वहीं रोजोना दिल्ली से ट्रेन आसनसोल आ रही है। ऐसे में वहां से आनेवाले लोगों की सटीक जांच की जाये। ताकि फिर से शिल्पांचल में भी कोरोना संक्रमण न फैले।