बर्नपुर से लापता व्यक्ति का सुराग नहीं
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर से लापता व्यक्ति का सुराग नहीं।हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के नया बस्ती चाचा पट्टी लाइन पर निवासी धनेश्वर पासवान का 3 दिनों से कोई सुराग नहीं मिल रहा है। उन के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत हीरापुर थाने में दर्ज कराई है लापता व्यक्ति के पुत्र सुबोध पासवान ने कहा कि उनके पिता 16 नवंबर से ही लापता है उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है उनकी मानसिक स्थिति पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है किसी को अगर वह मिले तो वह 7074842651 या 73658 03148 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने नीले रंग की लूंगी और शर्ट पहना हुआ है उनके पास एक गमछा भी है।



